रायपुर। राजधानी रायपुर में बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन के दौरान डिग्रीधारी आक्रोशित महिलाएं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आवास पर पहुंच गई हैं। वे सुबह 6 बजे से ही बंगले के सामने बैठी हैं और सामूहिक रूप से नौकरी की मांग कर रही हैं। प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने 30 को हिरासत में लिया
बी.एड डिग्री धारकों ने नौकरी से निकाले जाने के आदेश को रद्द करने और बहाली की मांग को लेकर धरना दिया है। इसमें पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरना स्थल का दौरा किया था, जहां उन्होंने सहायक शिक्षकों से चर्चा की थी। इसके अलावा, कल सहायक शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण पुलिस ने उनमें से 30 को हिरासत में ले लिया।
वहीं डीपीआई की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जिसमें लिखा था कि, डीईओ कार्यालय से शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जल्द ही जारी किया जा सकता है। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी बिना ठोस आश्वासन के भाजपा कार्यालय से जाने को तैयार नहीं थे।
शिक्षक मोर्चा ने सीएम विष्णु देव साय को लिखा पत्र
पिछले हफ़्ते शिक्षक मोर्चा भी बीएड सहायक शिक्षकों के समर्थन में उतर आया था। शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर सहायक शिक्षकों की नौकरी की सुरक्षा की मांग की थी। नए साल के पहले दिन ही सहायक शिक्षकों ने नौकरी से निकाले जाने के डर से भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। जवाब में पुलिस ने शिक्षकों को जबरन हटा दिया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाएगी।