रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि छत्तीसगढ़ अब मेडिकल टूरिज्म का बड़ा केंद्र बन रहा है। राज्य में हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट समेत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार अत्याधुनिक तकनीक से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में विकास की यात्रा में स्वास्थ्य सेवा को अहम स्थान दे रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ-साथ शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना भी लागू की गई है, जिसके तहत गरीब परिवारों और 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। एपीएल परिवारों को भी 50 हजार रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जटिल रोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 10 शासकीय और 4 निजी मेडिकल कॉलेजों सहित कुल 14 मेडिकल कॉलेज हैं, और चार नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएमए जैसे संगठनों का योगदान डॉक्टर और मरीज के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, और आईएमए के पदाधिकारी डॉ. कुलदीप सोलंकी, डॉ. प्रभात पाण्डेय, और डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विधायक पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी भी इस अवसर पर मौजूद थे।