रायपुर। पुलिस की तमाम समझाइश और सख्त कार्रवाई के बावजूद राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस द्वारा हर सप्ताह लाखों की समझाइश, कान पकड़कर उठक-बैठक कराने, और जुलूस निकालने के बावजूद ये बदमाश अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना खौफ स्थापित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
कल ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बदमाशों को अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते देखा गया। इस वीडियो में बदमाश एक्टिवा पर केक रखकर उसे पिस्टल की मैगज़ीन से काटते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शनिवार का है, और दो दिन बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का साइबर सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की गहन छानबीन कर रहा है, ताकि आरोपियों का पता चल सके।
इस वीडियो में विज्जू नामक बदमाश मैगज़ीन से केक काटते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि अरुण यादव नामक बदमाश पिस्टल दिखाकर दूसरों को धमकी दे रहा है। उल्लेखनीय है कि अरुण यादव के खिलाफ पहले ही कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।