-7.2 C
New York
January 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

Raid: ‘गेम चेंजर’ और ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, कथित टैक्स चोरी का आरोप

एंटरटेनमेंट न्यूज़। आयकर अधिकारियों ने मंगलवार (21 जनवरी) को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख निर्माताओं के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की। इस सूची में प्रमुख फिल्म निर्माता दिल राजू और पुष्पा 2 के निर्माताओं के नाम भी शामिल है। हाल ही संक्रांति पर दिल राजू के प्रोडक्शन में बनी दो बड़ी फिल्मों गेम चेंजर और संक्रांतिकि वस्थुन्नम नाम की फिल्म का निर्माण किया था। वह फिलहाल तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं।

पुष्पा 2 के निर्माताओं के यहां भी छापेमारी
आयकर विभाग की छापेमारी दिल राजू के साथ-साथ उनके व्यवसायिक साझीदार और निर्माता सिरिश के घर और उनकी बेटी हंसिता रेड्डी के घर तक पहुंची। इसके अलावा पुष्पा 2 द रूल बनाने वाली मैत्री मूवी मेकर्स के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस प्रोडक्शन हाउस के निर्माता नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर और उनके सीईओ चेरी के घरों पर भी छापे मारे गए हैं।

आठ ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी
सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में 55 टीमों के सदस्य आठ स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। दिल राजू, जो हाल ही में बड़ी बजट वाली फिल्मों गेम चेंजर और संक्रांति की वास्तुन्नम के निर्माता रहे हैं, इन छापों के केंद्र में हैं। हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म वेंकटेश स्टारर ने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापेमारी एक व्यापक जांच का हिस्सा हैं।

Related posts

CG News: भाजपा विधायक ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और पूर्व सीएम बघेल पर सहायक शिक्षकों की आड़ में ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप

bbc_live

CG – जेल प्रहरी को चकमा देकर कैदी हुआ फरार, जेल प्रहरी पर गिरी निलंबन की गाज…!!

bbc_live

असम सरकार ने गोमांस खाने पर लगाया प्रतिबन्ध: कांग्रेस ने कहा- ‘ये RSS का एजेंडा’, AIUDF के विधायक ने बता दिया – ‘संविधान पर हमला’

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!