जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में कथित तौर पर दुष्कर्म का शिकार एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को लेकर सोमवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं.
भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े : अशोक गहलोत
गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”भरतपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और वो पीड़िता को परेशान करते थे जिससे तंग आकर पीड़िता आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई.”
पुलिस सुनवाई नहीं कर रही
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि इस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं जिनमें मुख्यमंत्री जी की जनसुनवाई तक में फरियादियों ने आकर पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने की शिकायतें दी हैं परन्तु ऐसा लग रहा है कि पुलिस परवाह नहीं कर रही है. इसके कारण पीड़ित ऐसे खौफनाक कदम तक उठाने को मजबूर हो रहे हैं.
दुष्कर्म की शिकार एक युवती ने की थी आत्महत्या
बता दें कि भरतपुर जिले में कथित तौर पर दुष्कर्म की शिकार एक युवती ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी. पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को आरोपी के घर पर पथराव भी किया था. गहलोत ने एक अन्य पोस्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का मुद्दा उठाया. गहलोत ने कहा कि डल्लेवाल के अनशन के 50 से भी अधिक दिन बीतने के बाद केंद्र सरकार द्वारा वार्ता का प्रस्ताव दिया गया है. यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था.