-8 C
New York
January 22, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

बिलासपुर नगर निगम चुनाव में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्याशी चयन को लेकर वार्ड क्रमांक 41 

विवेकानंद नगर तोरवा में वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में चर्चा की गई। कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है वार्ड में बैठक लेने के लिए रायशुमारी करने पर्यवेक्षक पहुंचे ने लगे हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी एक एक से प्रत्याशी चयन को लेकर जीताऊ प्रत्याशी ही मैदान में उतारना चाहती है। पर्यवेक्षक अरविंद शुक्ला और राजेश पाण्डेय की मौजूदगी में इच्छुक अभ्यर्थियों से वन टू वन कर के चर्चा की विवेकानंद नगर तोरवा वार्ड क्रमांक 41 से किसको पार्षद उमीदवार बनाया जाए इस वार्ड से कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार के पांच लोगों ने आवेदन किया है। इस बैठक में बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे और सभी की एक ही राय है तजम्मुल को पुनः पार्षद प्रत्याशी बनाया जाए।

नगर निगम चुनाव की तारीख आ चुकी है 11फरवरी को चुनाव है कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाकों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं उन प्रभारियों के साथ वार्डो में बैठक ले रहे हैं वहा के लोगों से रायमशुरा कर रहे हैं आने वाले समय में बिलासपुर कांग्रेस की सरकार बनेगी । जिस तरह की ऊर्जा यहा युवाओं और महिलाओं में देखने को मिल रही हैं कांग्रेस के पार्षद इस वार्ड से जीतकर आऐंगे।

शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से वार्ड क्रमांक 41 में पर्यवेक्षक आऐ थे जिसमें राजेश पाण्डेय , अरविंद शुक्ला वार्ड में आकर जो भी प्रत्याशी हैं उनका नाम लिए हैं वार्ड नंबर 41 में पांच नाम आया है। पर्यवेक्षको ने आम जनता से भी सर्वे किया। इस सर्वे को कांग्रेस कमेटी को देंगे उसके बाद जो भी टिकट का निर्णय होगा उसे स्वीकारेंगे सभी मिलकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे।

Related posts

CG News : ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ योजना के तहत; CG और UP सरकार के बीच हुआ MOU, अब दोनों राज्यों के कलाकारों को मिलेगा इसका लाभ

bbc_live

कांग्रेस के पूर्व विधायक का दामाद सूर्यकांत नाग गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार

bbc_live

Indian cricket team : क्या धोनी वाली ट्रिक से मोहम्मद शमी कर पाएंगे भारतीय टीम में वापसी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!