-8 C
New York
January 22, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

भारत-नेपाल को जोड़ने वाला उत्तराखंड का ऐतिहासिक झूला पुल हुआ बंद? जानें क्या है वजह?

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए धारचूला में भारत-नेपाल के बीच स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. झूलापुल के जरिए भारत और नेपाल के बीच आवागमन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए उठाया गया है.

बता दें यह पुल जिला पिथौरागढ़ में स्थित है, काली नदी के दोनों किनारों पर दो खूबसूरत नगर स्थित है. भारत में धारचूला और नेपाल में दारचूला.

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला 

सोमवार को धारचूला में भारत और नेपाल के दार्चुला जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच झूलापुल से आवाजाही बंद रखने पर सहमति बनी. जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि 23 जनवरी को नगरपालिका परिषद धारचूला में मतदान होना है. इसी को लेकर सीमा सील करने का निर्णय लिया गया है.

21 जनवरी से सीमा पर रोक

सीमा सील करने की प्रक्रिया 21 जनवरी, मंगलवार की शाम पांच बजे से शुरू हो चुकी है. झूलापुल पर प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक कि 23 जनवरी को मतदान प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती. डीएम विनोद गोस्वामी के अनुसार, मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शाम तक झूलापुल को फिर से खोल दिया जाएगा.

सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल

चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सीमा पर यह कदम उठाया गया है. प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से स्थानीय निवासियों से भी सहयोग की अपील की गई है.

Related posts

दिल्ली, UP और पंजाब के स्कूलों में ठंड ने लगावाया ताला, सर्दी की छुट्टियों का ऐलान, यहां देखें कब स्कूल रहेंगे बंद

bbc_live

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत: कांग्रेस ने कहा- शाह जल्द दे देवें इस्तीफा, शिवराज बोलें- कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब का किया अपमान

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आज रमा एकादशी का रखें व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!