0.3 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop news

सरकारी वकील हुई ठगी का शिकार, साइबर फ्रॉड ने चंद मिनटों में उड़ा लिए 41 लाख,जानिए ठगी का तरीका

दुर्ग। साइबर ठगी का एक ताजा मामला दुर्ग जिले से सामने आया है. यहां एक सरकारी वकील को ठगों ने अपना शिकार बनाया। साइबर फ्रॉड ने खुद को CBI अधिकारी बताकर ऐसा जाल में फंसाया कि कुछ ही मिनटों में उनके खाते से 41 लाख रुपये उड़ गए. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली AGP फरिहा अमीन को नई दिल्ली से वीडियो कॉल आया, जिसमें दो लोगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. कॉल पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपना नाम दीपक और दूसरे ने सुनील गौतम बताया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जांच में 180 म्यूल बैंक खातों का पता चला है.

संदीप ने इन खातेदारों को जमा पैसों पर 10 प्रतिशत कमीशन आफर किया था. फिर दोनों ने वकील से कहा कि इनमें से एक खाता उनके नाम पर भी है. यह एचडीएफसी बैंक दिल्ली में खुला है. आपको तुरंत सीबीआई ऑफिस दिल्ली में उपस्थित होना पड़ेगा. जब पीड़िता परेशान हो गई, तब आरोपियों ने झांसे में लेते हुए उसे किस्तों में रकम लेना शुरू किया. फर्जी सीबीआई अधिकारियों ने पीड़िता को इस तरह डराया कि उसने अपने खाते से 41 लाख रुपये ठगों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ठगों ने वीडियो काल डिस्कनेक्ट कर दिया. थोड़ी देर के बाद वकील को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है. तब उसने कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

Related posts

दंतेवाड़ा : बाइक पर आए अपहरणकर्ता उठा ले गए 6 महीने के मासूम को , दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

bbc_live

CG News: हत्या के दो आरोपियों को दूसरी बार आजीवन कारावास; राजधानी रायपुर में नर्सिंग कर रही दो बहनों की 2019 में ली थी जान..

bbc_live

पूर्व BJP विधायक के घर आयकर विभाग का छापा, घर से निकले कई मगरमच्छ और ये…’

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!