0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Maharashtra: बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो में आग लगी, जानें क्या हैं ताजा हालात

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो में मंगलवार को अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस आग में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाल लिया.

आग लगने की वजह और घटनाक्रम:

सूत्रों के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस के कोच डिपो में आग लगने की घटना उस समय हुई जब कुछ कोचों के रख-रखाव का काम चल रहा था. आग की लपटें देखते ही डिपो के कर्मचारियों ने तत्काल स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया.

आग लगने से हुआ नुकसान:

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग से कुछ कोचों को नुकसान हुआ है, लेकिन किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. प्रशासन ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. कोच डिपो में आग लगने की वजह तकनीकी कारणों या शॉर्ट सर्किट हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी.

मीडिया से बातचीत में अधिकारियों का बयान:

महाराष्ट्र राज्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी जान-माल का नुकसान न हो. त्वरित कार्रवाई की गई और आग को जल्दी बुझा लिया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है और कोई भी गंभीर नुकसान नहीं हुआ है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”

रेलवे यातायात पर असर:

हालांकि, बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो में आग लगने के कारण रेलवे यातायात में कोई बड़ी रुकावट नहीं आई. स्थानीय यात्री सेवाओं और लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा. रेलवे प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया और जल्द ही डिपो को पूरी तरह से पुनः चालू कर दिया गया.

Related posts

पढ़िए पूर्व शिक्षा मंत्री ने क्या-क्या कहा…फिर स्कूल में पहुंचे मनीष सिसोदिया, बच्चों से बंधवाई राखी

bbc_live

वायरल आर्डर: तहसीलदार कटेकल्याण का अनोखा कथित आदेश, ग़ैर आदिवासी से शादीशुदा महिला ST आरक्षण की पात्र नहीं

bbc_live

CG News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कान्फ्रेंस, रायपुर दक्षिण उप चुनाव की तारीख को लेकर बड़ी घोषणा…

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!