7.3 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह! जानें दिग्गज गेंदबाज को लेकर क्या है ताजा अपडेट

Jasprit Bumrah Injury Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलती हुई दिखाई देने वाली है. हालांकि, इससे पहले भारत के फैंस दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं. इसके अलावा टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी बुमराह की चोट पर अपडेट के लिए इंतजार कर रहा है.

इसी कड़ी में अब उनकी चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दें कि बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर उम्मीदें लगभग न के बराबर बताई जा रही हैं. ऐसे में अब जल्द ही जसप्रीत को लेकर फैसला आने वाला है.

जसप्रीत बुमराह की चोट पर लिया जाएगा फैसला

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है लेकिन कोई भी टीम 12 फरवरी तक इसमें आईसीसी की अनुमति के बिना बदलाव कर सकती है. ऐसे में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को लेकर आज (11 फरवरी) को फैसला कर लिया जाएगा. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को फाइनल स्क्वाड सौंप दिया जाएगा.

टूर्नामेंट से एक हफ्ते पहले तक हो सकता है बदलाव

बता दें कि कोई भी टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की शुरूआत से एक हफ्ते पहले अपने स्क्वाड में आईसीसी की अनुमति के बिना बदलाव कर सकती है. ऐसे में मेन अन ब्लू अपने टीम में एक बदलाव कर सकती है. दरअसल, बुमराह का स्कैन किया जाएगा और इसके बाद फैसला किया जाएगा कि वे मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं और इसके बाद आज ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने और न खेलने को लेकर फैसला कर लिया जाएगा.

बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं. तो उनके स्थान पर भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. राणा को पिछले कुछ समय से भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने काफी समर्थन किया है और इसी वजह से उन्हें बुमराह के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. राणा को मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिला है.

Related posts

जम्मू के रियासी में आतंकी हमले की साजिश, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी

bbc_live

‘हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का मतलब ये नहीं है कि ‘मोदानी’ को क्लीन चिट…’, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

bbc_live

CG : सामने आई ये वजह…कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!