दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

‘हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का मतलब ये नहीं है कि ‘मोदानी’ को क्लीन चिट…’, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का मतलब यह नहीं है कि ‘मोदानी’ को क्लीन चिट मिल गई है.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अदाणी समूह और भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से जुड़े मामलों का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि ये गंभीर अपराधिक कृत्य हैं जिनकी पूरी तरह से जांच केवल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा ही की जा सकती है

हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नैट एंडरसन का बयान 

अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर दिया गया है. इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने बुधवार को यह जानकारी दी. उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद यह कंपनी चर्चा में आ गई थी. रमेश ने एक बयान में कहा, ‘हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का किसी भी तरह से यह मतलब नहीं है कि ‘मोदानी’ को क्लीन चिट मिल गई है.

उन्होंने कहा, ‘ जनवरी 2023 में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट इतनी गम्भीर साबित हुई थी कि भारत के उच्चतम न्यायालय को उसमें अदाणी समूह, जिसे किसी और का नहीं, ख़ुद प्रधानमंत्री का संरक्षण प्राप्त है, के खिलाफ़ सामने आए आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

कांग्रेस नेता ने साधा निशाना 

कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में ‘मोदानी महाघोटाले’ के केवल एक हिस्से, प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन को ही कवर किया गया था.रमेश ने दावा किया, ‘यह मामला और भी ज़्यादा गंभीर है. इसमें राष्ट्रीय हित की क़ीमत पर प्रधानमंत्री के क़रीबी मित्रों को और समृद्ध करने के लिए भारत की विदेश नीति का दुरुपयोग शामिल है. इसमें भारत के व्यवसायियों को अपनी महत्वपूर्ण संपत्तियों को बेचने के लिए मजबूर करने और अदाणी को हवाई अड्डों, बंदरगाहों, रक्षा एवं सीमेंट जैसे क्षेत्रों में एकाधिकार बनाने में मदद करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग शामिल है.’

सेबी जैसी संस्थानों पर कब्ज़ा किए जाने का मुद्दा शामिल : कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसमें सेबी जैसी संस्थानों पर कब्ज़ा किए जाने का मुद्दा शामिल है, जिसकी प्रमुख (माधवी बुच) अदाणी के साथ हितों के टकराव और वित्तीय संबंधों के स्पष्ट सबूत होने के बावजूद अपने पद पर बनी हुई हैं. रमेश ने दावा किया, ‘मोदानी भले ही भारत की संस्थाओं पर क़ब्ज़ा कर सकते है और किया भी है , लेकिन देश के बाहर उजागर हुई आपराधिक गतिविधियों को इस तरह से नहीं छुपाया जा सकता. ‘

‘ये सभी मित्र पूंजीवाद से जुड़े गंभीर अपराधिक कृत्य हैं’

उन्होंने कहा, ‘ये सभी मित्र पूंजीवाद से जुड़े गंभीर अपराधिक कृत्य हैं जिनकी पूरी तरह से जांच केवल संयुक्त संसदीय समिति द्वारा ही की जा सकती है. जेपीसी के बिना, पूरी तरह से नियंत्रित की जा चुकी भारत की संस्थाएं केवल शक्तिशाली लोगों और प्रधानमंत्री के करीबियों की रक्षा के लिए काम करेंगी, भारत के ग़रीब और मध्यम वर्ग को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा.’अदाणी समूह में अतीत में हिंडनबर्ग और कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया था.

Related posts

अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले में शामिल रहे ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राजीव कुमार की लेंगे जगह, जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

bbc_live

Delhi Election : भाजपा ने जीता दिल्लीवालों का दिल, 27 साल बाद बनायेगी सरकार

bbc_live

Bollywood : कंगना रनौत को CISF की महिला गार्ड ने मारा थप्पड़, चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हंगामा

bbc_live

जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा पर छाया संकट, दीवारों पर आई दरारें, ASI से मांगी गई मदद

bbc_live

पहले गोद फिर सौतेले भाई के साथ परवरिश, कैसे 8 पुस्त के बाद टाटा संस के अध्यक्ष बने ‘रतन’?

bbc_live

ब्लड कैंसर से पीड़ित साथी खिलाड़ी के लिए कपिल देव ने BCCI से लगाई मदद की गुहार

bbc_live

Aaj Ka Mausam: फरवरी में ही गर्मी ने दी दस्तक, छूटे लोगों के पसीने; जानें कैसा रहेगा आज का वेदर

bbc_live

जम्मू-कश्मीर हज समिति का बड़ा फैसला: 14 मई तक सभी चार्टर्ड हज उड़ानें रद्द

bbc_live

LPG Price Cut: मई के पहले दिन गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट

bbc_live

Mahakumbh : पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा का किया पूजन

bbc_live