BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल दहलाने वाला रैगिंग, नंगा किया, लोशन लगाया मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट्स में टांग दिए डंबल, जानें किस मेडिकल कॉलेज का मामला

केरल के एक सरकारी कॉलेज में रैगिंग की ताजा घटना सामने आई है, जहां नर्सिंग के थर्ड ईयर के छात्रों ने अपने जूनियर के साथ रैगिंग की. पांच छात्रों को अपने जूनियर छात्रों को कई महीनों तक क्रूर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

यह घटना कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में हुई, जहां तीन प्रथम वर्ष की छात्राओं ने कोट्टायम गांधीनगर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें नवंबर 2024 में शुरू हुई और लगभग तीन महीने तक जारी रही हिंसक घटनाओं का विवरण दिया गया. शिकायत के कारण छात्रों को निलंबित कर दिया गया और रैगिंग विरोधी अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

निजी अंगों से डंबल लटकाए

पुलिस के अनुसार, प्रथम वर्ष के छात्रों को नग्न अवस्था में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया जबकि उनके वरिष्ठ छात्रों ने उनके निजी अंगों से डंबल लटकाए. पीड़ितों को ज्यामिति बॉक्स से कम्पास सहित नुकीली वस्तुओं से भी घायल किया गया.  क्रूरता यहीं नहीं रुकी. घावों पर लोशन लगाया गया, जिससे दर्द हुआ. जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे, तो जबरन उनके मुंह में लोशन लगा दिया गया. कथित तौर पर सीनियर्स ने इन हरकतों को फिल्माया और जूनियर्स को धमकी दी कि अगर उन्होंने दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करने की हिम्मत की, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

सभी आरोपी पुलिस हिरासत

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि सीनियर्स रविवार को जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए नियमित रूप से पैसे ऐंठते थे. जो लोग ऐसा करने से मना करते थे, उन्हें पीटा जाता था. एक छात्र, जो अब और उत्पीड़न सहन नहीं कर पाया, उसने अपने पिता को सूचित किया, जिन्होंने फिर उसे पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया. सभी पांचों फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और बुधवार दोपहर तक उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने की उम्मीद है.

Related posts

BREAKING NEWS : नर्सिंग स्टूडेंट से छेड़खानी… सरकारी कर्मचारी समेत 6 अरेस्ट

bbc_live

हाई कोर्ट का फैसला : बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर

bbc_live

बिलासपुर: भरण-पोषण कल्याण अधिकरण के आदेश पर HC की रोक

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!