BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

1 मार्च से 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा : विधार्थियों के लिए कल से शुरू होगा हेल्पलाइन सेंटर ,कॉल पर मिलेगा समस्या का समाधान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा से पहले विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावक के लिए परीक्षा व विषय संबंधी समस्याओं के लिए कल से हेल्पलाइन शुरू किया जा रहा है.सुबह 10:30 से शाम 05: 00 बजे तक के मंडल के टोल फ्री नम्बर 1800-2334363 से समाधान प्राप्त कर सकते है.

माशिम की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर यह पहल की गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी को अलग-अलग विषयों अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों के कठिनाई को दूर करेंगे. रोजाना मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक, मण्डल के अधिकारी रविवार के दिनों में भी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे. मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे.

27 फरवरी के बाद दूसरा चरण में 28 फरवरी से 27 मार्च तक हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा. विषय विशेषज्ञों और मंडल के अधिकारी द्वारा आगामी दिनों में आयोजित विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे.

Related posts

भूपेश बघेल पर भाजपा का निशाना, शिवरतन शर्मा बोले,लगातार हार की चिंता में भाषा का संयम भी खो चुके हैं भूपेश बघेल

bbc_live

Aaj Ka Panchang :27 अक्टूबर का पंचांग, यहां देखें आज के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live

छत्तीसगढ़ी फिल्म के डायरेक्टर पर 21 लाख की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!