8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

जल-जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

हाफ मैराथन 6 अक्टूबर को, प्रतिभागी क्यू-आर कोड स्कैन कर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

धमतरी /  जिले में जल जगार महोत्सव का आयोजन रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके तहत 6 अक्टूबर को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जल जागरूकता के लिए आयोजित इस विराट आयोजन का हिस्सा बनने और हाफ मैराथन के लिए धावकों को पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह हाफ मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित होगा, इसमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल है। हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के इच्छुक वेबसाईट www.jaljagar.com में जाकर क्यू.आर. कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा।
गौरतलब है कि गंगरेल हाफ मैराथन के तहत 21.1 किलोमीटर का मैराथन सुबह 5.30 बजे से होगा। इसमें 18 से 29 वर्ष, 30 से 49 वर्ष तक की आयु वर्ग तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये है। इसी तरह एन्डुरन्स रन के तहत 10 किलोमीटर का मैराथन सुबह 6.15 बजे से आयोजित होगा। इसमें 15 से 29 वर्ष, 30 से 49 वर्ष तक की आयु तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार 6 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 2 हजार रूपये रखा गया है। इसके साथ ही पारिवारिक मनोरंजन के लिए वॉकेथॉन के तहत 5 किलोमीटर का मैराथन सुबह 6.30 बजे से होगा। इसमें पुरूष और महिला दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदाय किए जाएंगे।

Related posts

सलमान-शाहरुख़ के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती को मिली धमकी, पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने दी 10-15 दिन में माफी मांगने की नसीहत

bbc_live

नवी मुंबई में ढही तीन मंजिला इमारत, मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका

bbc_live

Workout Benefits: रोजाना वर्कआउट करने से रहेंगी ये बीमारियां दूर, यहां जानें योग और एक्सरसाइज के फायदे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!