रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय राज्यपाल पहुंचकर राज्यपाल रमेन डेका से भेंट कर नववर्ष की ढेरों सारी शुभकामनाएं दी और राज्य हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की। डेका ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। सीएम साय ने राज्यपाल को जशपुर जिले के स्थानीय उत्पाद भेंट किए। राज्यपाल डेका और सीएम साय ने एक दूसरे को राजकीय गमछा भी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम साय के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी उपस्थित रहे।