0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेशराज्य

MP : सिंगरौली में गुस्साए ग्रामीणों का टांडव, 2 लोगों की मौत के बाद जाम की सड़के, 6 ट्रक और 3 बसों में लगा दी आग

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में जबरदस्त बवाल मचा दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटों तक सड़क जाम कर दी. इसके साथ ही उन्होंने 6 ट्रकों और 3 बसों में आग लगा दी. आइए जानते हैं इस घटना का कारण और क्यों गुस्साए ग्रामीणों ने इतनी बड़ी तबाही मचाई.

कोयला लोड डंपर ने बाइक सवारों को कुचला

यह हादसा सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र में बधौरा चौकी के पास अमिलिया घाटी में हुआ. यहां एक कोयला लोड डंपर ने दो बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार दोनों युवक 20 फीट गहरी खाई में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद डंपर भी पलट गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.

हादसे के बाद जैसे ही ग्रामीणों को युवकों की मौत की सूचना मिली, वे गुस्से में आ गए और सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने कई वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान 6 ट्रकों और 3 बसों में आग लगा दी गई. इनमें एक स्टाफ बस भी शामिल थी, लेकिन गनीमत यह रही कि स्टाफ बस में सवार लोग समय रहते उतर गए, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना का भयावह दृश्य कैद हुआ है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कोयला लोड डंपर बाइक सवारों के पास आते ही उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. बवाल को शांत करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से बात की और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, इस हिंसक घटना ने इलाके में भारी तनाव पैदा कर दिया.

Related posts

नवविवाहिता ने की खुदकुशी…बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

CG TRANSFER BREAKING: दो शिक्षा अधिकारियों का ट्रांसफर, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

bbc_live

शिक्षक दिवस के दिन स्कूल बंद, प्रधानपाठक समेत सभी शिक्षक थोक में निलंबित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!