2.8 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंड

Mahakumbh में आस्था का सैलाब…समापन की घड़ी नजदीक आने के साथ बढ़ रहा श्रद्धालुओं का उत्साह,रोज पहुंच रहे 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के समापन की घड़ी नजदीक आने के साथ ही त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। जाम, पैदल सफर और भीड़ भाड़ जैसी तमाम दुश्वारियों के बावजूद संगम में हर रोज एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अद्दश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी पर स्नान करने आ रहे हैं। अमृत स्नान पर्वो की भांति प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

कल एक करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को भी संगम में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ 26 फरवरी को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो जायेगा। सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात आठ बजे तक संगम में एक करोड़ 35 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जिसे मिलाकर संगम में अब तक 54 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके थे। इसके बावजूद स्नानार्थियों का रेला संगम क्षेत्र में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था।

देश के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालु
देश के कोने कोने से श्रद्धालु रेल, बस, हवाई जहाज और यहां तक नाव के जरिये संगम क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का कारवां सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि इसके 200 किमी की परिधि पर बसे जिलों और कस्बो में देख जा सकता है। हाइवे पर सड़क किनारे ढाबे पिछले एक महीने से श्रद्धालुओं से गुलजार हैं वहीं यूपी रोडवेज ने तमाम बसों को प्रयागराज के लिये लगा दिया है। इसके बावजूद बसें ठसाठस भर कर संगम नगरी पहुंच रही है। ट्रेनों में भी तिल रखने की जगह नहीं है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। स्नान आदि के बाद श्रद्धालुओं से घाट छोडने की अपील की जा रही है। भीड पर निगाह रखने के लिये ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। प्रयागराज जंक्शन समेत जिले के तमाम स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिये बैरीकेडिंग लगायी गयी है।

Related posts

अतुल सुभाष सुसाइड केस, निकिता सिंघानिया समेत कोर्ट ने तीन आरोपियों को दी जमानत

bbc_live

Haryana Election 2024 : भाजपा को लगा बड़ा झटका, अशोक तंवर ने थामा कांग्रेस का हाथ

bbc_live

CG News: कुख्यात बदमाश अमित जोश के बाद उसके परिजनों पर कार्रवाई, बदमाश के जीजा ने बीएसपी मकान में किया कब्जा, नोटिस चस्पा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!