0.3 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्य

नकाबपोश डकैतों ने बुजुर्ग दम्पति को बांधकर की डकैती,10 तोला सोना और 3 लाख नगदी लेकर हुए फरार

लोरमी। फिल्मी स्टाइल में डकैती का मामला सामने आया है। लोरमी ब्लॉक के मसना में नकाबपोशों ने फ़िल्मी स्टाइल में डकैती को अंजाम दिया। यहां नकाबपोशों ने पूर्व प्रधान पाठक के घर से एक किलो चांदी, 10 तोला सोने के आभूषण सहित तीन लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए.
घटना को लेकर पीड़ित पूर्व प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव ने बताया कि रात करीबन 8 बजे उनकी पत्नी और बच्चा की मौजूदगी में नकाबपोशों ने घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही तीन नकाबपोश अंदर घुसते ही उनकी कनपटी पर बंदूक सटाकर घर में रखे सामान और नगदी रकम को निकालने कहा. डकैती के दौरान नकाबपोशों ने बुजुर्ग दंपती के हाथ बांध दिए थे.

जानकारी के अनुसार, इस घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया. तीन लोग घर के बाहर मोटरसाइकिल को चालू कर घर के अंदर डकैती करने गए,वहीं तीन आरोपी बाहर निगरानी कर रहे थे. डकैती को अंजाम देने के बाद 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि बेटी की शादी के लिए उन्होंने जो गहने और नगदी रकम घर में रखे थे, डकैत उसे भी लेकर फरार हो गए.

डकैती की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि सूचना अनुसार, इस घटना को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है. पूरे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

Related posts

Chhattisgarh : फोर्स के एक्शन से बौखलाए नक्सली, महिला की हत्या के बाद लिखा धमकी भरा पत्र

bbc_live

नसरल्लाह की हत्या पर जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन, महबूबा ने बताया शहीद

bbc_live

Jammu Kashmir News: उधमपुर में पुलिस वाहन से मिली दो पुलिसकर्मियों की लाशें, AK-47 से की गई हत्या

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!