दिल्ली। विपक्ष लगातार इस बात को लेकर जोर दे रहा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में अपनी पैठ बढ़ा रहा है..अब इसे लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चीन की नई घुसपैठ का दावा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है।
खरगे का दावा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश के पास 90 नए गांव बसा रहा है। साथ ही खरगे ने इसे लेकर मोदी सरकार को भी घेरा है।
चीन की नापाक हरकतों को एक बार फिर उजागर करते हुए कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास 90 गांव बसा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब खबर है कि चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास 90 नए गांव बसा रहा है। इनमें से बहुत से गांव भारत-चीन सीमा के उस क्षेत्र में हैं, जो विवादित हैं। चीन, भारतीय सीमा पर कुल 628 ऐसे गांव बसा चुका है, लेकिन नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह खामोश हैं।