9.4 C
New York
April 16, 2025
Uncategorized

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने PM मोदी कल जाएंगे भोपाल, 10 हजार से ज्यादा लोगों का होगा वेरिफिकेशन…ये हिदायत भी

भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में शामिल होने रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे भोपाल आएंगे। भोज एयरपोर्ट से राज भवन तक का रास्ता करीब 13.8 किलोमीटर का है। इसे 19 मिनट में तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री मार्ग के आसपास बने मकानों में रहने वाले लोगों को पीएम के काफिले के गुजरने के वक्त ताक-झांक न करने की हिदायत दी जा रही है। मेहमानों के आने पर पुलिस को सूचना देना है। इस मुख्य मार्ग में 1500 से अधिक मकान, होटल, लॉज और धर्मशाला हैं।

पीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस यहां रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन कर चुकी है। इस बताया गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जो लोग घर में रहेंगे, वे सड़क पर नहीं आएं। किसी को भी छतों पर खड़े रहने और खिड़कियों से झांकने की इजाजत नहीं होगी। पीएम मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमाओं से गुजरेगा। जिसमें गांधी नगर, कोहेफिजा, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना शामिल हैं। पीएम मोदी के गुजरने वाले मार्ग में सबसे ज्यादा इलाका कोहेफिजा थाने का होगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार भोपाल में 23 घंटे तक रहेंगे। राज भवन में वह रात गुजारेंगे।

इसे लेकर कोहेफिजा थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि एयरपोर्ट रोड से लालघाटी, वीआईपी रोड राजा भोज प्रतिमा तक मेरा थाना क्षेत्र है। यहां से पीएम के काफिले का गुजरना प्रस्तावित है। इन तमाम सड़कों पर सैकड़ों घर, होटल, धर्मशाला और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। हम मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तक बने घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं। इन घरों में रहने वालों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं। हलालपुरा बस स्टैंड और आसपास बने होटलों में भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल-लॉज में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

टीआई ने बताया कि परिवारों से मुलाकात कर हिदायत दी जा रही है कि पीएम के काफिले के गुजरने के समय ताक झांक न करें। परिवार में किसी भी मेहमान के आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। हमारे थाना क्षेत्र में अब तक 1200 से अधिक परिवारों के वेरिफिकेशन किए जा चुके हैं। पीएम के गुजरने वाले सभी रास्तों के आसपास बनी हाइराइज इमारतों में रहने वाले परिवारों का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है। यहां रहने वाले परिवारों का डेटा तैयार किया जा रहा है।

पुलिस यहां की सोसाइटी के जिम्मेदारों से मुलाकात कर हिदायत दे रही है कि पीएम काफिला गुजर के समय इन बिल्डिंग्स की छत पर कोई भी खड़ा न हो। 13.8 किलोमीटर के पूरे मार्ग पर पड़ने वाली तमाम हाइराइज बिल्डिंग्स पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। पुलिस के जवान दूरबीन से आसपास होने वाली हर गतिविधि की निगरानी करेंगे। इस पूरे रास्ते पर 48 घंटे के लिए ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस सहित करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

ड्रोन के साथ 500 से अधिक कैमरे से होगी निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता करने लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन रहेगा। पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और दर्जन भर से अधिक देशों के उद्योगपति भी भोपाल आने वाले हैं।

Related posts

लेजेन्ड 90 की आयोजक समिति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जर्सी भेंट की, टूर्नामेंट में किया आमंत्रित

bbc_live

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी की नियुक्ति…IPS अरुण देव गौतम संभालेंगे जिम्मेदारी

bbc_live

BREAKING : यहां बड़ी लापरवाही, SDM ने की कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से पटवारी को किया निलंबित,आदेश जारी…!!

bbc_live

नक्सली हमले में घायल जवान से मिले डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कहा- जल, जंगल और जमीन बस्तरवासियो का, घर वापस लौटे

bbc_live

कोण्डागांव: 5 लाख ईनामी नक्सली गिंजरू राम उसेण्डी ने किया आत्मसमर्पण

bbc_live

आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलेगा आवास : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

bbc_live

CG – मैनपाट के टाइगर पाइंट में लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलकर खाक, जताई जा रही ये आशंका…..

bbc_live

CG News : वारंगल भेजने के नाम पर 52 छात्राओं और महिलाओं से की गई बदसलूकी

bbc_live

CG CRIME : साइकिल चोरी के शक में कबाड़ वाले की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

अनिल चंद्राकर बने भाजपा के नए जिला अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी श्रीचंद सुंदरानी ने पार्टी कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच की घोषणा

bbc_live

Leave a Comment