5.4 C
New York
February 25, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

कांग्रेस विधायक दल की बैठक : मोदी की गारंटी हुई फेल-डॉ. महंत

० भाजपा झुठा लालीपाप दिखा सत्ता पर काबिज है-डॉ. महंत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई.नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, साय सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बजट पेश हो रहा है। 16 माह पहले छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी की गारंटी का लालीपाप जनता को दिखाकर एक साल में वादा पूरे करने का झूठा सपना जनता को दिखाकर प्रदेश की सत्ता हासिल की थी, उसमें से कुछ को पहले बजट में शामिल कर पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, मोदी की गारन्टी के अनुरूप भाजपा द्वारा एक भी बादा पूरा अबतक नहीं हुआ।

18 लाख प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। हितग्राही को मात्र एक किश्त जारी की गई हैं। उसके बाद आवास पूर्ण होने पर सम्पूर्ण राशि देने का आश्वासन विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। राशि के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब हितग्राही आवास निर्माण नहीं कर पा रहे।

महतारी वंदन योजना में मृतक हितग्राहियों के खाते में राशि शासन द्वारा दी जा रही पात्र हितग्राही, योजना से वंचित हो रहे है। अपात्रो/शासकीय कर्मचारियों एवं फिल्मी कलाकारों को महतारी वंदन का लाभ दिया जा रहा। योजना प्रारंभ तिथि से प्रदेश के लगभग 30 हजार पात्र हितग्राहियों का आज दिनांक तक एक भी किश्त नहीं मिली है।

तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस की 4500/- प्रति मानक बोरा राशि आज तक नहीं मिल पाई है। धान उपार्जन की राशि एक मुश्त देने का किसानों से वादा किया गया था जिसे शासन द्वारा अलग-अलग किश्तों में भुगतान किया जा रहा है।

प्रदेश के स्कूलों में 35 हजार शिक्षकों की भर्ती बजट में घोषणा की गई थी राशि भी स्वीकृत हुई, एक वर्ष बीतने के बाद भर्ती का विज्ञापन तक प्रकाशित नहीं किया गया हैं।

प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल जनता देख रही है कि प्रदेश में गैंगवार राजधानी के पुलिस थानों एवं जेल के सामने दिन दहाड़े गोलिया चल जाती है। प्रदेश मादक पदार्थो की तश्करी एवं अवैध शराब का करीडोर बन गया है।

प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानो में छात्राओ से अनाचार के मामले गंभीर है।

आदिवासी कन्या आश्रमों में अध्ययनरत छात्राएं गर्भवती हो रही है। प्रदेश में महिलाएं एवं बच्चियां सुरक्षित नहीं है।

प्रदेश के जल-जंगल-जमीन, उद्योग धन्धे सरकार द्वारा निजी क्षेत्रों को बेचने की विधिवत योजना बनाई जा रही है।

ऐसे अनेक जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम इस बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी करेगीं।

विधायक दल की बैठक में पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव, पूर्वमंत्री रविंद्र चौबे, पूर्वमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पूर्वमंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्वमंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्वमंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्वमंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्वमंत्री श्री उमेश पटेल, पूर्वमंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम, विधायक दल सचिव अमित पाण्डेय, पीसीसी प्रभारी महामंत्री मालकित गैदू, पीसीसी संचार अध्यक्ष सुशील आंनद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, विधायकगण भोलराम साहू. लालजीत सिंह राठिया. लखेश्वर बघेल, इंद्रशाह मंडावी. सावित्री मंडावी, विक्रम मंडावी, यशोदा निलाम्बर वर्मा, देवेन्द्र यादव, कुंवर सिंह निषाद, संगीता सिन्हा, द्वारिकाधीश यादव, रामकुमार यादव, दिलीप लहरिया, शेषराज हरबंश, बालेश्वर साहू, ब्यास कश्यप, राघवेन्द्र सिंह, चतुरी नंद, फूलसिंह राठिया, कविता प्राणलहरे, संदीप साहू, जनक ध्रुव, ओंकार साहू, हर्षिता स्वामी बघेल उपस्थित रहे।

Related posts

पकड़ी गई 108 एम्बुलेंस सेवा कंपनी के संचालकों की टैक्स चोरी, JAES ने 30 करोड़ रूपये किए सरेंडर

bbc_live

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…31 मार्च और 1 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश

bbc_live

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला जाने का है प्लान, ये हैं सबसे आसान रास्ते; सफर हो जाएगा मस्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!