ब्युरो रिपोर्ट लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजनीति मे एक खास आयोजन की तैयारी हो रही है। प्रदेश की राज्यपाल ने यूपी के सभी विधायकों और मंत्रियों को 28 फरवरी को राजभवन में आयोजित होने वाले भव्य रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। यह आयोजन भारतीय राजनीति में अपनी तरह का अनोखा कदम माना जा रहा है, जिसमें सभी दलों के विधायकों और मंत्रियों को एक मंच पर एकत्रित होने का अवसर मिलेगा।
राजभवन में होगा भव्य आयोजन :
राजभवन में यह रात्रिभोज शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री, सभी मंत्रीगण, सभी 403 विधायक और 56 मंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभी सदस्य भी इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
राजनीतिक सद्भावना का संकेत :
इस आयोजन को राजनीति से परे एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। राज्यपाल द्वारा सभी दलों के विधायकों को आमंत्रित किया जाना यह दर्शाता है कि सरकार विभिन्न विचारधाराओं के नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
योगी सरकार के मंत्री भी होंगे शामिल :
उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री इस रात्रि भोजन में मौजूद रहेंगे। भाजपा, सपा, बस