20.1 C
New York
October 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंड

Bahraich News: आदमखोर भेड़ियों के बाद अब खूंखार तेंदुए का आतंक जारी, खेत में काम कर रहे किसान की ले ली जान

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट जंगल से सटे एक गांव में खेतों में काम कर रहे 40 वर्षीय एक किसान की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। इससे पहले, घटनास्थल से काफी दूर गुरुवार रात प्रभाग से सटे रिहायशी इलाके में 35 वर्षीय एक किसान व 13 वर्षीय एक बच्ची तेंदुए के हमलों से घायल हो गए थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ककरहा रेंज के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में जंगल से सटे धर्मपुर बेझा गांव निवासी किसान कंधई (40) रविवार दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था। इसी बीच, जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने उस पर हमला करके उसे मार डाला। परिवार के लोग तलाश करते हुए पहुंचे तो कंधई का क्षत विक्षत शव देखा। घटना की सूचना पर पुलिस व वन विभाग के लोगों ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग व अभयारण्य दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आती है।

दुधवा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक ललित वर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि तेंदुए के हमले से किसान की मौत हुई है। विभाग द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद मृतक किसान ने सावधानी नहीं बरती और वह अकेले खेतों में काम करने गया था। वर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारी, पुलिस विभाग के लोग व वन कर्मी मौके पर मौजूद हैं। किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के मद्देनजर वन कर्मियों से क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और रात तथा दिन की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगातार बैठकें कर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। मृतक किसान के परिजनों को अनुमन्य आर्थिक सहायता दिलाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि तेंदुए की संभावित मौजूदगी वाले क्षेत्र में पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई है। तेंदुए को बेहोश करने के लिए ‘ट्रंकुलाइजिंग’ विशेषज्ञ बुला लिए गए हैं। आवश्यकता पड़ी तो उसे बेहोश कर काबू किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि पिछले गुरुवार की घटनाएं भी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल में हुई थीं लेकिन घटनास्थलों में काफी दूरी है और संभवतः घटनाएं अलग-अलग तेंदुओं ने अंजाम दी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम कतर्नियाघाट के धर्मापुर वन रेंज के अंतर्गत हरखापुर गांव के एक खेत में किसान मधुसूदन (35) को जबकि सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में अपने घर के बाहरी आंगन में अकेली सो रही साहिबा (13) पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Related posts

हसदेव एरिया के झगराखाण्ड में पर्सनल विभाग के अधिकारी ने बेच दिए 200 से ज्यादा सरकारी आवास और प्राईवेट व्यक्तियों से करवा दिया कब्जा?-विजिलेन्स सीबीआई आखिर चूप क्यों

bbcliveadmin

रायगढ़ में चक्रधर समारोह का 9वाँ दिन : पद्मश्री अनुज शर्मा ने दी शानदार प्रस्तुति, सुरों का शमा बांध जीता दर्शकों का दिल

bbc_live

Aaj ka Panchang : क्या है 9 सितंबर का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!