6.8 C
New York
March 1, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Viral News: एक नींबू को खरीदने के लिए मची होड़, 13 हजार में हुआ नीलाम..जानिए खासियत

इरोड। अब तक आपने कई कीमती चीजों की नीलामी होते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक नींबू की नीलामी की खबर सुनी है। जी हां एक नींबू की नीलामी 13 हजार रुपये में हुई है। दरअसल, यह नींबू तमिलनाडु के एक गांव के मंदिर में पूजा के दौरान इस्तेमाल किया गया था। यह नीलामी इरोड जिले के विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आधी रात को आयोजित की गई थी। इस नीलामी में एक श्रद्धालु ने नींबू को 13,000 रुपये में खरीदा, जबकि अन्य बोली लगाने वालों ने चांदी की अंगूठी और चांदी के सिक्कों पर भी बोली लगाई।

इन वस्तुओं की लगती है बोली
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि इस नीलामी का आयोजन मंदिर की परंपराओं के अनुसार किया गया। श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गई पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं, जिनमें नींबू, चांदी की अंगूठी और चांदी के सिक्के शामिल होते हैं। इस बार, थंगराज नामक व्यक्ति ने 13,000 रुपये में नींबू खरीदा, जबकि अराचलुर के चिदंबरम ने 43,100 रुपये में चांदी की अंगूठी खरीदी।

पहले भी हो चुकी है नीलामी
यह पहली बार नहीं है जब मंदिर में चढ़ाए गए नींबू की इतनी बड़ी कीमत पर नीलामी हुई हो। पिछले साल, तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में भगवान मुरुगन के मंदिर में 9 नींबू की नीलामी 2.36 लाख रुपये में हुई थी, जिसमें से एक नींबू 50,500 रुपये में बिका था। इन नीलामियों से प्राप्त होने वाली कमाई का उपयोग मंदिर के रखरखाव और सामाजिक कार्यों के लिए किया जाता है। श्रद्धालु इन नीलामियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और मंदिर में उपयोग की गई पवित्र वस्तुओं को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगाते हैं, जिसे वे अपनी आस्था और परंपरा का हिस्सा मानते हैं।

Related posts

Breaking News: महादेव सट्टा एप घोटाला CBI को सौपने की अधिसूचना जारी

bbc_live

17 February 2024: इन राशियों पर बन रहे हैं धनवर्षा के योग, कारोबार में होगा फायदा…पढ़े आज का अपना राशिफल

bbc_live

विकसित और सुंदर राजधानी रायपुर बनाने का श्रेय डॉ रमन, बृजमोहन,मूणत और सुनील सोनी को: शिव रतन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!