वाराणसी:गाजीपुर जिले में एक बार फिर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) अंशुल मौर्य सुर्खियों में है। इस बार जिला पंचायत राज्य अधिकारी डीपीआरओ पर एक महिला सफाई कर्मी ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है,
महिला ने इसकी शिकायत गाज़ीपुर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य के साथ कर्मचारी संगठन को लिखे गये शिकायती पत्र मे यह जानकारी दी है, बता दे कि पीड़ित महिला के साथ दुर्गेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघ का प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहा। सीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
आरोप के तहत युवती ने कहा है कि डीपीआरओ मौखिक आदेश पर मुझे अपने आवास पर पत्नी का सहयोग करने के लिए बुलाया था। लेकिन पत्नी के 11 बजे अपनी जाब मे चले जाने के बाद दोपहर मे वापस आकर मेरे साथ कयी बार जबर्दस्ती व छेड़छाड़ करते है। जिसके चलते मै अपने तैनाती स्थल गाव चली गयी।
अब मुझे नौकरी से निकालने व बार बार नोटिस देकर अपने पास आने के लिए मजबूर कर रहे है। जिससे परेशानी बढ गयी है कारवाई नही हुई तो आत्महत्या करना आखिरी विकल्प है।