BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

पेट्रोल डीजल रेट टुडे : कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट…जानें आज के पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी देखने को मिलता है. कुछ दिन पहले कच्चे तेल के दामों में लगभग 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 66-67 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गई है. हालांकि, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों ने 10 मार्च 2025 के लिए नए दरें जारी कर दी हैं, जो पिछले दिनों की तरह ही आज भी स्थिर बनी हुई हैं

विदेशी बाजारों में मांग में तेजी के चलते वायदा कारोबार में भी हलचल देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 33 रुपये बढ़कर 5,813 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गई. न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) कच्चे तेल का भाव 66.65 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 69.79 डॉलर प्रति बैरल रही.

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04

आखिरी बार कब बदले थे पेट्रोल-डीजल के दाम?

भारत सरकार ने पिछली बार 15 मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया था. उस समय दोनों ईंधनों की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी. यह बदलाव लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया था.

अगर आप भी अपने शहर में तेल के रेट चेक करना चाहते हैं तो बता दें की तेल कंपनियां (OMCs) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी करती हैं. आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम घर बैठे भी जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेज सकते हैं. वहीं, BPCL के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेज सकते हैं.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है, लेकिन घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं. देखना होगा कि आने वाले दिनों में तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह का बदलाव करती हैं या नहीं.

Related posts

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दोपहिया वाहन चोरी के मास्टरमाइंड कैलाश नवरंगे को किया गया गिरफ्तार

bbc_live

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव! जानें आपके शहर में ईंधन की कीमतें

bbc_live

शराबी पति की हैरत में डालने वाली करतूत: पत्नी और 15 दिन के बच्ची समेत पांच लोगों को जलाने की कोशिश की, मासूम की हालत गंभीर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!