BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेश

मैहर जा रहे परिवार के साथ हुआ भीषण सड़क हादसा ,सीधी में बल्कर और तूफान गाड़ी की टक्कर में आठ लोगों की मौत, सात घायल

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में सोमवार सुबह एक जबरदस्त हादसा हो गया। एक बल्कर और तूफान गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुई।

जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार, देवरी और पंडरिया बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 21 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुण्डन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रशासन ने शुरू की जांच
स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस अब दुर्घटना के असल कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

Related posts

CG News: प्रियंका और कांग्रेस आज हत्या पर ट्वीट कर रहे, पिछले साल कांग्रेस ने ही किया था पत्रकार मुकेश का बहिष्कार

bbc_live

MNS ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, अमित ठाकरे को दिया टिकट

bbc_live

Chhattisgarh : विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों और पत्रकार के बीच तीखी नोकझोंक

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!