भिलाई (दुर्ग)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सुपेला क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है। ये दोनों भारत में फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध रूप से रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए दंपति की पहचान शाहिदा खातून उर्फ ज्योति और मोहम्मद रासेल शेख के रूप में हुई है।
एसटीएफ को गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद यह छापा मारा गया। जांच में पता चला कि यह दंपति वर्ष 2009 में अवैध रूप से भारत में दाखिल होकर पहले मुंबई पहुंचा था। वर्ष 2017 से वे भिलाई के सुपेला क्षेत्र में रह रहे थे। वर्ष 2020 में इन्हें एक बार फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया था, लेकिन इसके बाद इन्होंने फिर से नए फर्जी पहचान पत्र बनवाकर उसी इलाके में रहना शुरू कर दिया।
दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी महिला शाहिदा खातून उर्फ ज्योति भारत में फर्जी नाम और पहचान के साथ रह रही थी। उसका पति मोहम्मद रासेल शेख आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उस पर लूट के एक मामले में पहले से आरोप है। दोनों के पास से पहले भी बांग्लादेशी पासपोर्ट जब्त किए जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, यह दंपति भारत-बांग्लादेश सीमा को तारों के नीचे से पार करने में माहिर था और कई बार इसी तरह अवैध रूप से सीमा पार करता रहा है। उनकी गिरफ्तारी से फर्जी दस्तावेज नेटवर्क और अवैध घुसपैठ से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। एसटीएफ द्वारा फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।