4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

बिहार में चढ़ा सियासी पारा, अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

पटना। बिहार की राजनीति का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। सीएम नीतीश कुमार(nitish kumar) अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे है। उनके इस तरह की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट बैठक हुई। हालाँकि नीतीश कुमार किस बात के लिए राज्यपाल से मुलाकात की है। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार, बिहार(bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसके बाद वह वहाँ से सीधे राज्यापल से मुलाकात करने पहुंच गए। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी हैं। नीतीश के इस तरह अचानक राज्यपाल से मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। क्योंकि बीते कुछ समय से नीतीश के एनडीए(nda) में वापस जाने की अटलकलें लगाई जा रही हैं। इसकी शुरुआत गृहमंत्री के उस बयान के बाद हुई थी। जिसमे उन्होंने कहा था कि, नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे अब भी खुले हैं, अगर प्रस्ताव आता है तो उसपर विचार किया जाएगा।

Related posts

Aaj Ka Panchang : आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी उपरांत अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ अशुभ समय

bbc_live

शहरी आजीविका मिशन में अच्छे कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले पांच राष्ट्रीय पुरस्कार

bbc_live

Lenovo का नया टैबलेट 11 इंच स्क्रीन और 7040mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!