पटना। बिहार की राजनीति का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। सीएम नीतीश कुमार(nitish kumar) अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे है। उनके इस तरह की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट बैठक हुई। हालाँकि नीतीश कुमार किस बात के लिए राज्यपाल से मुलाकात की है। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार(bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसके बाद वह वहाँ से सीधे राज्यापल से मुलाकात करने पहुंच गए। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी हैं। नीतीश के इस तरह अचानक राज्यपाल से मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। क्योंकि बीते कुछ समय से नीतीश के एनडीए(nda) में वापस जाने की अटलकलें लगाई जा रही हैं। इसकी शुरुआत गृहमंत्री के उस बयान के बाद हुई थी। जिसमे उन्होंने कहा था कि, नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे अब भी खुले हैं, अगर प्रस्ताव आता है तो उसपर विचार किया जाएगा।