लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है। देश- विदेश के लोग प्रभु के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यूपी रोडवेज ने अयोध्या (ayodhya) जाने वाली सभी यात्री बसों को रोक दिया है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, अयोध्या जाने वाली सभी मार्ग कि बसों का संचालन बंद किया गया है। भीड़ कम होने पर इसकी समीक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। जिसके बाद आज से आम लोगों के लिए भगवान के दर्शन का रास्ता खुल गया था। ऐसे में लाखों की संख्या में भक्त राम मंदिर (ram mandir) पहुंच रहे है। जिससे भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यूपी रोडवेज ने अयोध्या में मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को चार से पांच किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया है। सिर्फ पैदल यात्रियों को ही लाइन से पैदल जाने की अनुमति मिली है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन करीब 2.5 लाख से 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं और इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। भक्तों की बढ़ती भारी भीड़ को देखते हुए यूपी के प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद और विशेष डीजी कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार निगरानी के लिए मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचे।
previous post