नई दिल्ली। लोकप्रिय फूड डिलीवरी ऐप Zomato की सहायक कंपनी जोमैटो पेमेंट्स(zomato payments) प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर (PA) का लाइसेंस हासिल कर लिया है। 24 जनवरी, 2024 को जोमैटो पेमेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से ईकॉमर्स लेनदेन की सुविधा प्रदान करने का अधिकार मिल गया है। इसका मतलब है कि, अब इसके ऐप के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा।
बता दें कि, यह कदम बाहरी ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स पर विविधता लाने और निर्भरता को कम करने के लिए Zomato की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि, पिछले साल Zomato ने ICICI बैंक के साथ मिलकर Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे प्लेटफार्मों पर निर्भरता को कम करने के लक्ष्य के साथ अपनी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) Zomato Pay पेश की थी। RBI की मंजूरी के साथ Zomato Tata Pay, Razorpay और Cashfree जैसे सम्मानित कंपनिया में शामिल हो गया है, जिन्होंने प्रतिष्ठित भुगतान लाइसेंस भी हासिल किया है।