9.5 C
New York
October 18, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

ऋषभ पंत ने कहा ‘जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया

Rishabh Pant: 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक खबर आई…जिसने सभी को हिला कर रख दिया था. खबर थी ऋषभ पंत के दर्दनाक सड़क हादसे की…जो उनके फैंस और टीम इंडिया के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. जब पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जलती हुई कार से पंत मुश्किल से बाहर निकले. कुल मिलाकर उन्हें दूसरी जीवन मिला. इस हादसे को याद करते हुए पंत कहते हैं कि ‘जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है.

ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में जानलेवा दुर्घटना पर पहली बार खुलकर बात की. पंत कहते हैं कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद  कार में आग लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह लगभग मर ही जाएंगे. इस हादसे के बाद से ही पंत क्रिकेट मैदान से दूर हैं.

क्या बोले ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने कहा ‘जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है. दुर्घटना के दौरान मुझे घावों के बारे में पता था, लेकिन मैं भाग्यशाली था क्योंकि यह और भी गंभीर हो सकता था. मुझे लग रहा था कि किसी ने मुझे बचा लिया है. मैंने डॉक्टर से पूछा कि मुझे ठीक होने में कितना समय लगेगा. उन्होंने कहा कि 16 से 18 महीने लगेंगे. मुझे पता था कि उबरने के इस समय को कम करने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी.’

कैसे और कब हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था. वह नया साल मनाने दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, तभी उनकी मर्सिडीज गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी. ये भीषण सड़क हादसा था, जिसमें लहूलुहान पंत जैसे-तैसे कार से निकलने में कामयाब हो पाए थे. उन्हें बस ड्राइवरों से बचाया था. जैसे ही वह कार से बाहर निकलते तो उसके चंद मिनटों बाद ही पंत की गाड़ी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.

पंत को घुटने, पीठ और माथे पर आई थी चोट, मुंबई में करानी पड़ी सर्जरी

सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया था. इस हादसे में पंत के दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था और उनकी दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे के साथ-साथ उनकी पीठ पर भी चोटें आईं थीं. अपने चेहरे की चोटों, घावों और खरोंचों को ठीक करने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई. दुर्घटना के कारण पंत को मुंबई में सर्जरी करानी पड़ी. सभी की दुआओं का असर ही था कि पंत आज सुरक्षित हैं और जल्द ही मैदान पर उतर सकते हैं.

आईपीएल में नजर आ सकते हैं पंत

अगर सबकुछ सही रहा तो ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से मैदान में वापसी कर सकते हैं. पिछले साल दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान वह फ्रेंचाइजी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी थे. जिसके बाद से ही माना जा रहा है कि वो इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते दिखेंगे.

Related posts

Daily Horoscope : मेष से लेकर मीन राशि तक जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन बुधवार

bbc_live

AC चलाते समय न करें ये गलतियां, वरना डबल आएगा बिजली बिल

bbc_live

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन: अब तक 105 की मौत, बेहद संवेदनशील हालात में सेना के हाथ कमान; देशभर में कर्फ्यू

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!