3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang 2 Feburary: देखें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj ka Panchang 2 Feburary 2024: हिंदू कैलेंडर में पंचांग एक जरूरी हिस्सा होता है. यह महीने की तीस तिथियों और पांच अंगों (वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण) से मिलकर बनता है. दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. आइये जानते हैं 2 फरवरी 2024 का पंचाग…

सूर्योदय- 07:09 एएम
सूर्यास्त- 06:01 पीएम

वार- शुक्रवार
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि- सप्तमी, 04:02 पीएम तक
नक्षत्र- स्वाती, 05:57 एएम, फरवरी 03 तक
योग- शूल, 12:55 पीएम तक
करण- बव, 04:02 पीएम तक
द्वितीय करण- बालव, 04:47 एएम, फरवरी 03 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त 09:19:28 से 10:02:55 तक, 12:56:44 से 13:40:11 तक
कुलिक 09:19:28 से 10:02:55 तक
कंटक 13:40:11 से 14:23:38 तक
राहु काल 11:13:32 से 12:35:00 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 15:07:05 से 15:50:32 तक
यमघण्ट 16:33:59 से 17:17:26 तक
यमगण्ड 15:17:57 से 16:39:25 तक
गुलिक काल 08:30:35 से 09:52:03 तक

शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त-12:13:16 से 12:56:44 तक

ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से किसी महीने में 31 और किसी महीने में 1 दिन होते हैं. अगर हम हिंदू कैलेंडर की बात करें तो उसके हिसाब से हर माह में 1 दिन ही होते हैं, जिन्हें तिथि कहा जाता है. ये तिथियां दो पक्षों में होती हैं. इनमें से एक पक्ष को शुक्ल और एक पक्ष को कृष्ण कहा जाता है. ये 15-15 दिन के होते हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इन तिथियों को प्रतिप्रदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी और एक पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या और दूसरे पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है. इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है.

Related posts

अशरफ ए मिल्लत सय्यद मुहम्मद अशरफ किछौछवी 11 मार्च को पूर्वांचल में दो कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

bbcliveadmin

Aaj Ka Rashifal : यहां पढ़िए आज का दैनिक राशिफल…इन राशि वालों के लिए सौभाग्य से भरा रहेगा गुरुवार का दिन

bbc_live

चोरी करने के बाद ड्राइंग रूम में AC चलाकर रातभर सोता रहा चोर, सुबह जब आंख खुली तो सामने खड़ी थी पुलिस

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!