रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रवेश करेगी। उनकी इस यात्रा को लेकर सूबे के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। इन तैयारियों की मॉनिटरिंग का जिम्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने सबसे क़द्दावर नेताओं को सौंपी है। यात्रा को सफल बनाया जा सके इसके लिए बकाएदा रोड मैप जारी किया गया है व जिला समन्वयकों के साथ ही प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है।
यात्रा के छत्तीसगढ़ पड़ाव की तैयारी देखने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट तीन दिन के दौरे पर झारसुगुडा होकर रायगढ़ पहुंच चुके है। रायगढ़ में उन्होंने कांग्रेसियों की बैठक भी ली। इसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक उमेश पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।