भोपाल। ASI को दस हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ASI ने शिकायत की जांच करने को लेकर 50 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने ASI को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद एएसआई संतोष कुमार दांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। एएसआई के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है।
जानकरी के अनुसार, पीड़ित हेमंत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, एएसआई संतोष दांगी उसके खिलाफ झूठी शिकायत की जांच करने को लेकर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। पीड़ित की शिकायत सत्यापित होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्रवाई की। इसमें एएसआई संतोष कुमार दांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया।