-8 C
New York
January 21, 2025
BBC LIVE
राष्ट्रीय

पंचांग से जानें, सूर्योदय व सूर्यास्त के समय समेत आज के दिन का शुभ और अशुभ काल

Aaj Ka Panchang : आज 11 फरवरी 2024 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. यह 11 फरवरी की रात्रि 09:09 तक रहने वाली है. इसके बाद माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है.इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है. ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)

दिन- रविवार

तिथि- द्वितीया (रात्रि 09:09 फरवरी 11 तक)

तृतीया

पक्ष- शुक्ल

नक्षत्र- शतभिषा (शाम 05:39 तक)

पूर्व भाद्रपद

योग- परिघ (सुबह 10:39 तक)

शिव- सुबह 06:30 फरवरी 12 तक

सिद्ध

करण- बालव (सुबह 10:57 तक)

कौलव- रात्रि 09:09 फरवरी 11 तक

तैतिल

शक सम्वत –1945 शोभकृत्

विक्रम सम्वत – 2080 नल

गुजराती सम्वत – 2080 राक्षस

चंद्रमास

माघ- पूर्णिमान्त

माघ- अमान्त

सूर्योदय व सूर्यास्त

सूर्योदय का समय- सुबह 07:04 पर

सूर्यास्त का समय- शाम 06:09 पर

चंद्रोदय व चंद्रास्त

चंद्रोदय का समय- सुबह 08:09 पर

चंद्रास्त का समय- शाम 07:51 पर

चंद्र राशि- कुंभ

सूर्य राशि- मकर

सूर्य नक्षत्र- धनिष्ठा

सूर्य नक्षत्र पद- धनिष्ठा

आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:14 से दोपहर 12:58 तक

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 05:20 से सुबह 06:12 तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 06:06 से शाम 06:32 तक

विजय मुहूर्त- दोपहर 02:27 से दोपहर 03:11 तक

निशिता मुहूर्त- 12 फरवरी की सुबह 12:10 से सुबह 01:02 फरवरी 12 तक

अमृत काल- सुबह 11:19 से दोपहर 12:44 तक

त्रिपुष्कर योग- शाम 05:39 से रात्रि 09:09 तक

आज का अशुभ मुहूर्त ( Aaj ka Ashubh Muhurat)

राहुकाल – शाम 04:46 से शाम 06:09 तक

यमगण्ड काल- दोपहर 12:36 से  दोपहर 01:59 तक

दुर्मुहूर्त- शाम 04:40 से शाम 05:24 तक

गुलिक काल- दोपहर 03:23 से शाम 04:46 तक

वर्ज्य- रात्रि 11:20 से सुबह 12:45 फरवरी 12 तक

पंचक- पूरे दिन

शूल

दिशा शूल- दक्षिण

Related posts

शिमला की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

bbc_live

Air India: बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के मुंबई-न्यूयॉर्क विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग; सभी सुरक्षित

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आपके लिए कैसा रहेगा गुरूवार का दिन, यहां पढ़ें संपूर्ण पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!