-3.3 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
राज्य

यातायात जागरूकता अभियान के अट्ठाईसवें दिन स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर यातायात और परिवहन की संयुक्त टीम द्वारा जिला परिवहन कार्यालय भोयना में जिले में संचालित स्कूल बसों का किया गया चेकिंग कैम्प का आयोजन

पवन साहू

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के अट्ठाईसवें दिन स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर यातायात और परिवहन की संयुक्त टीम के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय भोयना में जिले में संचालित स्कूल बसों की चेकिंग कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें प्राईवेट स्कूल विद्याकुंज, डीपीएस, मॉडल, सेंट जेविर्यस, मेनोनाईट, सर्वोदय के 45 स्कूल बसों की चेकिंग माननीय सुप्रीम कोड के गाईड लाईन के अनुसार किया गया। जिसमें से 17 स्कूल बसों में अग्निशामन यंत्री का मियाद खत्म होने, फास्ट एड बाक्स नही होने व बैठक सीट हैण्डल टुटे पाये जाने एवं अन्य खामि पाये गये 24 वाहनों से 12300/-रू का समन शुल्क वसुल किया गया। चेकिंग कैम्प आये स्कूल बस चालको व परिचालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर यातायात नियमों का पालन करने कहाँ गया।
सड़क सुरक्षा उपायों को जन-जन तक पहुंचने के लिये यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वाहनों में चिपका कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिसे अधिक से अधिक लोग यातायात नियमों प्रति जागरूक होकर सड़क हादसों से बच सके।
सड़क सुरक्षा माह को सार्थक बनाने के लियें यातायात रथ के माध्यम से भी यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में यातायात रथ पर्यटन स्थल गंगरेल में पहुंच कर घुमने व पिकनिक मनाने आयें स्कूली बच्चों, आमजनों को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट देकर यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर, पी०ए० सिस्टम के माध्यम से गीत संगीत बजाकर सड़क सुरक्षा के उपयों को बताकर यातायात
नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
उक्त कार्यक्रम में यातायात से उनि. खेमराज साहू, प्रआर. उत्तम साहू, भेनूराम वर्मा, जितेंद्र कृदत्त,आर. गणपत डिडोलकर जिला परिवहन विभाग से परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद, उड़नदस्ता से प्रआर. यतिन्द्र वर्मा,रवि देवांगन स्वास्थ्य विभाग से श्री विनित गोयल उपस्थित रहें।

Related posts

ब्रेकिंग : बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी

bbc_live

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम, अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’

bbc_live

बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में रेस्क्यू ख़त्म, ह्यूमन बॉडी पार्ट्स को भेजा गया DNA टेस्ट के लिए

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!