रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। रेत परिवहन पर कोर्ट की रोक के बावजूद पांच गुनी अधिक कीमत पर अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं इस मामले में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि अफसरों में इनका ऐसा खौफ है कि अब किसी भी रेत खदान में खनिज विभाग की टीम जांच के लिए जाने को तैयार नहीं है। इसकी शिकायत अब कलेक्टर से की गई है। शिकायत के अनुसार, कुम्हारी रेत खदान में विभाग द्वारा तय सीमांकन क्षेत्र से बाहर खनन किया जा रहा है। शासन की रायल्टी दर 650 की रायल्टी का 2,500 से 3,000 तक वसूला जा रहा है। इसकी वजह से रेत की कीमतें पांच गुना तक महंगी हो चुकी हैं। NGT के नियमों की भी अनदेखी करते हुए दिन रात मशीन से लोडिंग से खनन किया जा रहा है। जबकि विभाग ने निविदा के दौरान ही क्षेत्र चिन्हांकित करके दिया था। मनमाने खनन से नदी का कटाव हो रहा है।