7.2 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राज्य

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना मेचका द्वारा नक्सल क्षेत्र के ग्राम ठेनही में आयोजित किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता

पवन साहू

 

थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों के कुल 08 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा,जिसमें ठेनही कि टीम रही विजेता एवं उप विजेता बेलरबाहरा कि टीम रही

प्रथम विजेता टीम को 3000/- रुपये एवं द्वितीय ईनाम 2000/- रुपये,शिल्ड ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियो को टी-शर्ट किया गया वितरण
सभी थाना प्रभारियों को अपने बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ सामुदायिक पुलिसिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गए हैं।
इसी तारतम्य में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारी मेचका द्वारा नक्सल ग्राम ठेनही में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें आस पास के क्षेत्र के ग्रामों के कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया था।
वहीं अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रामवासी भी अधिक संख्या में उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया गया।
फायनल मैच ठेनही के टीम एवं बेलरबाहरा कि टीम द्वारा खेला गया जिसमें ठेनही कि टीम प्रथम एवं बेलरबाहरा कि टीम उप विजेता रही।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिह एवं उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव द्वारा प्रथम विजेता क्रिकेट टीम ठेनही को प्रथम ईनाम 3000/- रुपये, एवं उप विजेता बेलरबाहरा कि टीम को
द्वितीय ईनाम 2000/- रुपये,शिल्ड ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियो को टी-शर्ट वितरण किया गया एवं सभी क्रिकेट टीम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।
उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी मेचका द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पिछले माह में भी मेचका के आदिवासी छात्रावास के छात्राओं के बीच भी प्रतिस्पर्धा कराया गया एवं पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन से पुलिस एवं जनता के बीच संबंध बनता है पुलिस हमेशा जनता के साथ है इसका आभास जनता को सदैव होना चाहिए, खेल एक बेहतर जरिया और इसका अच्छा प्रतिसाद भी अब तक मिला है,उन्होनें खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की खेलकूद में समस्या नहीं होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव एवं थाना प्रभारी नगरी निरी.सन्नी दुबे, थाना प्रभारी मेचका सउनि.राधेश्याम बंजारे,डीआरजी कि टीम एवं ग्राम के सरपंच सहित ग्रामवासी एवं क्रिकेट प्रतिभागी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

व्यापारी जगत के सहयोग से भारत बनेगा तीसरी आर्थिक महाशक्ति:किरण देव

bbc_live

राजनादगांव नगर निगम, कुम्हारी के बाद अब बिलासपुर निगम परिसीमन को भी चुनौती : पूर्व विधायक शैलेश पांडे और शहर ब्लॉक अध्यक्षों ने कांग्रेस की ओर से दायर की याचिका

bbc_live

अभी भी समय है, अगर आपके घर में है तोता-मैना..तो तुरंत करें आजाद, वरना होगी कानूनी कार्रवाई, देखें आदेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!