9.8 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

जानें कितने चरणों में हो सकते है मतदान…निर्वाचन आयोग जल्द कर सकता है लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारी में जुट गए है। निर्वाचन आयोग आम चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द कर सकता है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) 13-14 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के संवेदनशील बूथों की लिस्ट मांगी है। इस बार देश में लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरण में हो सकते हैं। चुनाव की तारीख सामने आने के बाद आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो जाएगी, जो चुनाव समाप्त होने तक राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों पर लागू रहती है। यह खबर देश भर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रही है। सभी राजनीतिक दल चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग भी चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने की तैयारियों में लगा हुआ है।

वहीं बताया जा रहा है कि 7-8 चरणों में मतदान होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए अकेले 370 का टार्गेट रखा है। वहीं दूसरी तरफ उनका दावा है कि एनडीए इस बार 400 का आंकड़ा पार कर लेगी। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. भी मोदी सरकार को टक्कर देने की तैयारी में है।

लोकसभा चुनाव में AI का इस्तेमाल

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (AI) की मदद लेने का फैसला किया है। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करने और हटाने के लिए ECI के भीतर AI के लिए एक विभाग बनाया गया है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: धनु का मिलेगा शुभ समाचार तो मीन रहें सतर्क, यहां पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

दरभंगा के बाद सारण में बड़ी वारदात; घर की छत पर सोए परिवार पर हमला, पिता और 2 बेटियों की निर्मम हत्या

bbc_live

दिल्ली से लेकर कश्मीर तक ठंड का कहर, पढ़ें आज का वेदर अपडेट्स

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!