3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

रायपुर में 2 दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई, 1.50 लाख से ज्यादा घर होंगे प्रभावित…

रायपुर। राजधानी में 1.50 से अधिक घरों में आज शाम और कल सुबह पानी की सप्लाई बंद रहेगी। शहर के लगभग 40 से 45 वार्डों में सप्लाई करने वाले इंटेकवेल की पाइप लाइन में लीकेज आ गया है। जिस वजह से रायपुर नगर निगम द्वारा पाइप लाईन सुधार के लिए 14 घंटे का शटडाउन लिया गया है।

भाटागांव में इंटेकवेल के पास ही लीकेज को ठीक करने आज 20 फीट की खोदाई कर जमीन में गड़े पाइप लाइन को ठीक किया जाएगा। छह मार्च बुधवार की सुबह पानी की सप्लाई करने के बाद यह मरम्मत कार्य शुरू होगा। इस वजह से सात मार्च गुरुवार की सुबह भी आंशिक रूप से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।

30 टंकियों में नहीं पहुंचेगा पानी

इस मरम्मत कार्य के चलते इंटेकवेल के अंतर्गत 150 एमएलडी प्लांट से भरी जाने वाली शहर की 30 पानी टंकियों में पानी नहीं पहुंच पाएगा। इस कारण से भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी डी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, नया रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया और देवेन्द्र नगर क्षेत्र में आने वाली पानी टंकियों से सप्लाई बंद रहेगी।

इस दौरान जल आपूर्ति के लिए निगम मुख्यालय में मौजूद पचपन और सभी जोनों में मौजूद टैंकर तैयार रहेंगे। जिन्हें आवश्यकता अनुसार मोहल्लों में भेजा जाएगा। वहीं छह मार्च की सुबह सभी पानी टंकियों से सप्लाई शुरु हो जाएगी।

Related posts

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 मवेशी मरे, दो चरवाहे बाल- बाल बचे

bbc_live

छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को बड़ा झटका…अब एक बार में खरीद पाएंगे सिर्फ इतने बोतल, आदेश जारी

bbc_live

कस्टम मिलिंग घोटाला : 2 आरोपियों पर 26 को ईडी की कोर्ट में तय होंगे आरोप

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!