3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण 15 वर्षो बाद अपने बीच विधायक जनक ध्रुव को पाकर खुशी से गदगद हो गए

० मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचलो के दौरे पर विधायक जनक ध्रुव मोटर सायकल से ही निकल पडे

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर आदिवासी विकास के दूरस्थ वनांचल गोना राजापड़ाव क्षेत्र के दौरे पर लगभग 15 वर्षों बाद जब बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धु्रव आज मंगलवार को पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया 15 वर्षों तक क्षेत्र में भाजपा के विधायक थे और पिछले 15 वर्षों से भाजपा की ही सांसद है लेकिन कभी भी भाजपा के कोई भी विधायक -सांसद शोभा ग्राम से आगे दौरे पर नहीं पहुंचे जबकि ग्रामीणों ने कई बार विधायक- सांसद को अपने गांव में आने का निमंत्रण दिया.

लेकिन हर बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा का हवाला देकर कोई भी विधायक सांसद शोभा ग्राम के आगे किसी भी ग्रामों के तक नही गए, जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणांे मंे निराशा देखने को मिल रहा था और आज जब बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्षों बाद कांग्रेस के विधायक बनने बाद विधायक जनक धु्रव आज जैसे ही गोना ग्राम पंचायत क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सैकडो महिला पुरूष ग्रामीणों ने उनका फूलमाला के साथ जोरदार स्वागत किया और बकायदा नर्तक दल द्वारा ऐतिहासिक स्वागत करते हुए पुरे गांव का विधायक पैदल भ्रमण किये और गांव मंे चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाडियों के उत्साहवर्धन किया ग्राम गोना पंचायत भवन के सामने चैपाल लगाकर विधायक धु्रव ने ग्रामीणों की समस्या सुनी इस दौरान ग्राम गोना के सरपंच सुनील मरकाम, भुतबेडा के सरपंच अजय नेताम, कोकडी के सरपंच सखाराम, कुचेंगा के सरपंच कृष्णा बाई मरकाम , दीनाचंद मरकाम, गौरगांव के सरपंच भानबाई नेताम एंव वरिष्ठ जनांे ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर तत्काल पांच ग्रामो में हेडपम्प खनन करने का निर्देश पीएचई विभाग को दिया गया, देवगुडी निर्माण के लिए 01 लाख रूपये राशि के साथ ही आदिवासी नर्तक दल को 10 हजार रूपये स्वचेछा निधी राशि से देने की घोषणा किया, इस दौरान गोना के सरपंच सुनील मरकाम ने कहा कि हमारे क्षेत्र मंे पिछले 15 वर्षो से कोई भी विधायक और सांसद नही पहुचे है कई बार हम लोग निमंत्रण देकर थक चुके है हर बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने का बात कही जाती है, उन्होने कहा कि आज हमारे बीच हमारे विधायक जनक धु्रव पहुचे है जिससे पुरे क्षेत्र के लोग भारी खुश है, इस दौरान विधायक जनक धु्रव ने ग्रामीणांे की समस्याओं को घंटो चैपाल लगाकर एक-एक कर सुना और कहा कि मै इस क्षेत्र मंे बिजली विहीन ग्रामो में बिजली लगाने के लिए विधानसभा मंे आवाज उठाया हूॅ साथ ही इस क्षेत्र में अब मै लगातार दौरे पर आउंगा आप लोगो के हर सुख दुख मंें मंे आपके साथ हूॅ ।

पश्चात कुसियारबरछा एंव शोभा, जरहीडीह ग्राम मंे भी विधायक पहुचे इस दौरान विधायक का जोरदार ग्रामीणों ने स्वागत किया इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांगे्रस कार्यकारणी अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव, भुनेश्वर नेगी, पुरन मेश्राम, बुधलाल नेताम, तिलक मरकाम, मदनलाल पटेल, प्रताप सिंह, फुलचंद मरकाम, रमेश मरकाम, रमुला मरकाम, कमलचंद, नकुल नागेश, परमांनद, तरूण, रोहन, सहदेव, जागेश्वर विश्वकर्मा, नेयाल नेताम, महेश मरकाम, हरचंद नेताम, रमेश मरकाम, जयदेव नेताम, दुलचंद मरकाम, फरसुराम नेताम, रविन्द्र मरकाम, गौतम मंडावी, कलमंचद नेताम नंदलाल नागेश, महेत्तर नेताम, उर्मिला मरकाम, साहनी बाई विश्वकर्मा, रजुला नेताम, नरसिला नेताम, पे्रमसिला मरकाम, दुर्गा मरकाम, मानोबाई नेताम सहित सैकडो की संख्या मंे क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

मोटर सायकल से पहुचे जब विधायक जनक ध्रुव ग्रामीणों में उत्साह

मैनपुरकला फुलझर मार्ग मंे पुल टुट गया है, विधायक जनक धु्रव पैदल नदी पार कर ग्रामीणांे से मिलने मोटर सायकल से ही गांव पहुचे विधायक को मोटर सायकल मंे अचानक आते देख ग्रामीणों मंे खुशी का ठीकाना न रहा देखते ही देखते पुरे ग्रामवासियों की भींड गोवर्धन मंच पर लग गई और देर शाम तक यहा ग्रामीणांे की समस्या को विधायक जनक धु्रव सुन रहे है, मैनपुरकला जाने वाले मार्ग मंे लाखों रूपये के लागत से निर्माण किये गये पुल 07 वर्ष पहले टुटकर बह गया और अब तक इस मामले की न तो जांच हुई और न ही इस मामले में कोई कार्यवाही हुई और तो और नया पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग सेतुं संभाग द्वारा 5.50 करोड रूपये स्वीकृत होने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ, ग्राम के सरपंच श्रीमती कमला बाई नागेश, तनवीर राजपुत, गजेन्द्र नेगी, सोनु यादव व ग्रामीणांे ने विधायक का स्वागत किया विधायक ने पैदल पुल का निरीक्षण किया.

सरपंच कमलाबाई ने बताया कि इस पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 50 लाख रूपये की लागत से किया गया था, लेकिन महज कुछ ही वर्ष मंे घटिया निर्माण के चलते यह पुल टुटकर बह गया और तो और पुल टुटने के बाद इसकी शिकायत ग्रामीणांे द्वारा कई बार किया गया पैदल यात्रा करते हुए गरियाबंद पहुचकर कलेक्टर को पूर्व मंे मांगपत्र भी सौपे थे सरपंच ने बताया कि पुल टुट जाने के कारण 20 फीट गहरे गढढे को पार कर प्रतिदिन सैकडो ग्रामीण छात्र छात्राए स्कूल जाने मजबूर हो रहे है कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके है लेकिन अब तक इस पुल निर्माण के दिशा मे कोई प्रयास नही किया गया पुरे गांव के ग्रामीणों ने एक स्वर मंे विधायक से मांग किया कि इस गांव की एक ही समस्या है पुल निर्माण कार्य किया जाये तो सभी समस्या का समाधान हो जायेगा विधायक जनक धु्रव ने तत्काल लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के उच्च अधिकारियांे को फोन लगाया तो अधिकारियांे ने बताया कि पुल निर्माण के लिए करोडो रूपये की राशि स्वीकृत हुआ है टेंडर की प्रकिया प्रारंभ हो गई है, टंेडर होते ही पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। विधायक जनक धुव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द पुल निर्माण कार्य प्रांरंभ हो जायेगा नही हो मै स्ंवय इस मामले को लेकर ग्रामीणांे के साथ आंदोलन करूंगा इस मौके पर प्रमुख रूप से बैजनाथ नेताम, भागवानी धु्रव, बहादुर नेगी, भास्कर नेताम, भुनेश्वर नागेश, टीकम यादव, धनेश्वरी नागेश, सदाराम यादव, रज्जु नागेश, बिरबल नेगी, मंशाराम धु्रव, नारद धु्रव, रामसिंह यादव, खुबंचंद यादव, मंयक नेताम, बबलू नागेश, लक्ष्मण नेगी, देव यादव, जीतु नेगी , मनोज सिन्हा व ग्रामीणजन बडी संख्या मंे उपस्थित थे।

Related posts

TRANSFER BREAKING : SP ने 20 पुलिसकर्मियों का किया तबादला…देखें लिस्ट

bbc_live

कुलपति के खिलाफ प्रोफेसर की जंग: सुप्रीम कोर्ट से डॉ शाहिद अली को मिली राहत, हाईकोर्ट के डबल बेंच के निर्णय पर लगी रोक

bbc_live

Maharashtra elections 2024 : चुनाव चिन्ह घड़ी से नाराज शरद पवार, पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!