8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

महिला ने बेटी के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या, बेटे ने इस तरह बचाई अपनी जान

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। महिला का बेटा भी उसके साथ थी, लेकिन उसने भाग कर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के खेड़ी गांव की है। यहां रहने वाली 35 वर्षीय दर्शाना दीपक पेटकर नाम की महिला अपनी 14 साल की बेटी और 11 साल का बेटे के साथ खेत में बने कुएं पर पहुंची थी। दर्शना अपनी बेटी को लेकर कुएं में कूद गई। लेकिन कुएं के पास पहुंचते ही बेटा मां का हाथ छुड़ाकर भाग गया।

इसके बाद बेटा गांव पहुंचा और लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी। जब तक लोग कुएं तक पहुंचे महिला और उसकी बेटी की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव बाहर निकाले। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका दर्शाना किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। अपने बीमारी से तंग आकर महिला ने आत्महत्या का कदम उठाया है, लेकिन वो अपने बच्चों को लेकर सुसाइड करने क्यों गई, इसका पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।

Related posts

कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाईं में गिरी, 15 की मौके पर मौत, 4 की हालत गंभीर

bbc_live

Gold & Silver Rate: सोने को लेकर खुशखबरी, चांदी की कीमत ने तोड़ दी दम

bbc_live

अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने बेटी को दी हिदायत: बोलीं- बिग बॉस में अब सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेना बंद कर दो

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!