30.2 C
New York
July 7, 2024
BBC LIVE
राज्य

रामनवमी 17 को, छत्तीसगढ़ के 60 हलवाई अयोध्या हुए रवाना, बनाएंगे भक्तों के लिए प्रसाद

रायपुर। 17 अप्रैल को राम नवमी का भव्य आयोजन पूरे देशभर में होगा. वहीं छत्तीसगढ़ में इसको लेकर उत्साह का माहौल बनना शुरू हो गया है. राम नवमी के पहले ही छत्तीसगढ़ के लगभग 60 हलवाई अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. ये सभी हलवाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गांव कुनकुरी के पड़ोसी गांव के हैं.

सीएम साय के निज सहायक तुसली कौशिक ने बताया कि अयोध्या में रमेश भाई ओझा का नवरात्रि पर भजन का कार्यक्रम है. इसमें देश-विदेश से उनके श्रोता और सभी श्रद्धालु उपस्थित होंगे. लोगों में इसकी बड़ी उत्सुकता है. कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ चूंकि राम जी का ननिहाल है. यहां से रसोइयों की टीम जो मुख्यमंत्री के निवास के बगल के गांव के लोगों की टीम रवाना की जा चुकी है. वह अपनी सेवाएं वहां पर देंगे और छत्तीसगढ़ इस मामले में राम जी के साथ अपना जुड़ाव प्रदर्शित करेगा. वहीं इन हलवाई के हाथों से बने प्रसाद का लाभ भक्त उठाएंगे.,

तुसली कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राम जी से अलग जुड़ाव है. यह उनका ननिहाल है. इससे पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह का वातावरण है. मुख्यमंत्री के निवास पर भी राम नवमी में एक विशाल श्रद्धालुओं की टोली उपस्थित होते हैं, जो वहां पर जाता है. वह लाल ही लाल ड्रेस में पहने हुए श्रद्धालु वहां भजन कीर्तन भाव विभोर करके अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं. वहां भी सप्तमी, अष्टमी और नवमी में विशाल धार्मिक आयोजन होते हैं.

Related posts

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, मंत्री ओपी चौधरी इस तारीख को पेश करेंगे बजट

bbc_live

कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR : सीएम साय का वीडियो एडिट कर किया था वायरल

bbc_live

BIG BREAKING: शराब दुकानों में शुरू होगी फोन पे की सुविधा !

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!