BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीय

संजय निरुपम पर कांग्रेस का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

हाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि, इस बार किसी नेता ने पार्टी नहीं छोड़ी है बल्कि पार्टी को एक्शन लेना पड़ा है. कांग्रेस ने संजय निरुपम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानबाजी की शिकायतों के चलते कांग्रेस ने संजय निरुपम के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है

संजय निरुपम ने बुधवार को ट्वीट करके पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि कॉंग्रेस पार्टी मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे. बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. मैंने जो एक हफ़्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है. कल मैं खुद फ़ैसला ले लूँगा.संजय निरुपम पर इस कार्रवाई से पहले 31 मार्च को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें संजय निरुपम का भी नाम था. निष्कासन की कार्रवाई से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि संजय निरुपम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल थे. लेकिन, हमने उन्हें हटा दिया है क्योंकि जिस तरह से उनके बयान आ रहे हैं, वे पार्टी विरोधी हैं

चुनाव का टिकट बनी वजह
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) द्वारा मुंबई की छह लोकसभा सीट में से मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट समेत चार के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद निरुपम ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर निशाना साधा था. बताया जाता है कि निरुपम मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.

Related posts

हर-घर को सूर्य घर बनाना और हर अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाना ही लक्ष्य: प्रधानमंत्री श्री मोदी

bbc_live

TRANSFER : एक बार फिर ट्रांसफर लिस्ट जारी, अपर आयुक्त, जोन आयुक्त, CMO सहित कई अधिकारी इधर से उधर

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : ये 5 राशि वाले लोग आज रहे सावधान, मिल सकता है धोखा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!