8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्यराष्ट्रीय

अप्रैल में 7 दिन ,फिर जुलाई में ही गूंजेगी शहनाई, मई-जून में नहीं है विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

खरमास की समाप्ति के बाद एक बार फिर से शहनाई गूंजने लगी है. शादी-विवाह का भी सिलसिला शुरू हो गया है. दरअसल, लगभग एक महीने से खरमास चल रहा था. इस वजह से बाजार और मैरेज हॉल की रौनक कहीं गुम सी हो गई थी. लेकिन लग्न आते ही बाजार की रौनक लौट आई है. इस बार मई और जून महीने में लग्न नहीं होने के कारण अप्रैल और जुलाई में शादियों की भरमार रहेगी. फिर चार मास के बाद मंगलवार 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद से लग्न शुरू होगा.

मई-जून में नहीं है शुभ मुहूर्त
वैशाख कृष्ण षष्ठी सोमवार 29 अप्रैल को शुक्र पूर्व में, तो वैशाख कृष्ण द्वादशी सोमवार पांच मई को देवगुरु बृहस्पति पश्चिम में अस्त हो जाएंगे. इससे इस वर्ष मई-जून में शादी विवाह के मुहूर्त नहीं होंगे. बृहस्पति का उदय ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी सोमवार तीन जून को होगा, लेकिन शुक्र अस्त ही रहेंगे. शुक्रोदय आषाढ़ कृष्ण सप्तमी 28 जून को शाम 5.06 बजे होगा. शुक्र का बालत्व एक जुलाई को समाप्त होगा.
उसके बाद नौ जुलाई से लगन-मुहूर्त शुरू होंगे. वे बताते हैं कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी 17 जुलाई से चातुर्मास लग जाएगा. इससे चार माह तक मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा. कार्तिक शुक्ल एकादशी पर 12 नवंबर को चातुर्मास समाप्त होगा और मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

यह है शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त

–मिथिला पंचांग के अनुसार अप्रैल महीने में 18, 19, 21, 25, 26, 28, मई में 1 और जुलाई में 10, 11, 12 तारीख को शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.

–बनारसी पंचांग के मुताबिक अप्रैल में 18, 20, 21, 22, 23, 25, 26, जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, नवंबर में 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और दिसंबर 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 तारीख को शुभ मुहूर्त है.

Related posts

Breaking: बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता, 6 नक्सलियों को किया ढेर

bbc_live

आज करेंगे PM मोदी वाराणसी का दौरा, 6100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

bbc_live

बड़ी खबर : अब रमन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, देखें अन्य राज्यों में किसकी हुई नियुक्ति; देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!