16.2 C
New York
May 15, 2024
BBC LIVE
राज्य

स्वास्थ्य अधिकारी का 3 वार्डों में छापा, नदारद मिले सफाई कर्मी

रायपुर। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान की लगातार निगरानी की जा रही है। इसी अभियान के तहत आज 3 वार्डों की जांच की गई। जिसमें वार्डों में गन्दगी पसरी पाई गई। वहीं सफाई कर्मी भी निर्धारित संख्या से कम मिले। जिस पर सफाई ठेकेदारों पर 55 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
निगम कमिश्नर श्री मिश्रा के निर्देश पर आज सुबह स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही शहर में सफाई व्यवस्था के जांच के लिए निकली थी।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 59 संतोषी नगर क्षेत्र में नाले जाम पाए गए। वहां के गलियों में गन्दगी भी पसरी हुई थी। सफाई कर्मचारियों की गिनती की गई तो 40 में से मात्र 15 कर्मी ही मौजूद पाए गए। जिस पर सफाई ठेकेदार को बुलवाकर जमकर फटकार लगाई गई। उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इसी तरह जोन क्रमांक 6 के वार्ड क्रमांक 60 में 35 में से सिर 15 सफाई कर्मी मौजूद मिले। 20 कर्मी गायब मिले। जिस पर ठेकेदार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इधर जोन क्रमांक 5 के वार्ड क्रमांक 43 में भी भारी मात्रा में गन्दगी पाई गई। वहां 40 सफाई कर्मी होने थे। किंतु गिनती में वहां मात्र 20 कर्मी ही कार्यरत मिले। जिसके बाद सम्बंधित ठेकेदार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। तीनों ठेकेदारों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के साथ कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी गई। डॉ पाणिग्रही ने बताया कि निगम कमिश्नर श्री मिश्रा के निर्देश पर शहर के साफ – सफाई की लगातार कार्रवाई की जा रही है। कल भी कांशीराम नगर क्षेत्र में गन्दगी पाए जाने पर ठेकेदार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया था।

Related posts

CG : प्रधान अध्यापक पर गिरी निलंबन की गाज…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, आज ‘मोहन-विष्णु’ मिलकर कवर्धा में जनसभा को करेंगे संबोधित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!