33.8 C
New York
July 16, 2024
BBC LIVE
राज्य

बीजापुर में IED बम की चपेट में आया 20 साल का युवक, मौत

बीजापुर। सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने लगाये गये आईईडी की चपेट में आकर ग्राम मुतवेंडी के एक और मासूम ग्रामीण की मौत हो गई।थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा मुतवेंडी निवासी ग्रामीण गड़िया पिता लिंगा उम्र 20 वर्ष, मुतवेंडी से 03 किमी दक्षिण पूर्व की ओर ग्रामीण वनोपज के संग्रहण करने गया हुआ था। जो माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।क्षेत्र में अभी हाल मे ही ग्राम कचिलवार थाना नैमेड का ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईजी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये थे।

बीजापुर एक नक्सली ढेर बीजापुर के केशकुतुल इलाके में मुठभेड़ में एक नक्‍सली को पुलिस ने कल ढेर कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास एक जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने कहा कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित केशकुतुल-केशमुंडी जंगलों में नक्सलियों के डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडारू और 15-20 अन्य कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था।

Related posts

CG : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत फंसे बड़े घोटाले में.. !

bbc_live

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय, सुबह से छाए बादल राजधानी रायपुर में बारिश

bbc_live

पारिवारिक विवाद बदला खूनी खेल में…पति ने ही पत्नी और बेटियों को गला रेतकर मार डाला…!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!