13.2 C
New York
November 12, 2024
BBC LIVE
राज्य

परिजनों का हंगामा : शादी में ड्राइ आइस खाने से 3 साल के बच्चे की मौत

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के चमारराय टोला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक 3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खा लेने से मौत हो गई है। इस हादसे के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। घटना की सूचना मिलने पर लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले हंगामे को शांत कराया और फिर अपनी जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के ग्राम चमरराय टोला में एक शादी समारोह था, इसमें गांव का एक बच्चा अपनी मां के साथ पहुंचा हुआ था। खेल-खेल में उसकी नजर ड्राई आइस पर पड़ी और जिसे उसने खा लिया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जब बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बच्चे के परिजन गुस्से में हंगाम करना शुरू करते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं इस मामले को लेकर डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिसोदिया ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है।

Related posts

पुलिसकर्मियों में हड़कंप : थाना परिसर में हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

bbc_live

गोवा से चला रहे थे महादेव सट्टा एप: 7 अंतरराज्यीय सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन

bbc_live

नक्सली कमांडर सहित 6 अपराधी गिरफ्तार…अलग-अलग वारदात में थे शामिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!